• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Araria
  • Target Given To Complete 4 Thousand Houses In 15 Days, Target Given To Complete 4 Thousand Houses In 15 Days

आवास प्लस:15 दिनों में 4 हजार आवास पूर्ण कराने का दिया लक्ष्य, 15 दिनों में 4 हजार आवास पूर्ण कराने का दिया लक्ष्य

अररिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अररिया प्रखंड के बीडीओ आशुतोष कुमार ने दूसरे प्रखंड क्षेत्र से स्थनांतरित होकर आए ग्रामीण आवास सहायक के साथ पहली बैठक किया। बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन में बैठक करते हुए बीडीओ ने ग्रामीण आवास सहायक को चेतावनी भरी लफ्जों में बताया कि आवास प्लस योजना के कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी 30 पंचायत में आगामी 30 जुलाई तक चार हजार आवास पूर्ण करावें। बीडीओ ने आवास प्लस सूची से सभी अयोग्य लाभुकों का नाम रिमांड सूची में डालने व योग्य लाभुकों का जॉबकार्ड मेपिंग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने ने बताया कि अयोग्य लाभुकों का नाम रिमांड करने के बावजूद भी अगर आवास प्लस सूची में अयोग्य लाभुक का नाम रह जाता है तो वैसे पंचायत के आवास सहायक विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहें। मौके पर आवास पर्यवेक्षक संजीव कुमार, अंकिता प्रकाश, लेखपाल अजित कुमार, ग्रामीण आवास सहायकों में रौशन पटेल, भास्कर, संजय कुमार, प्रमोद पासवान, विवेक यादव, सुरेश कुमार,रौशन मंडल, प्रमोद साह आदि शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...