असरगंज मुख्य बाजार निवासी ब्रमदेव साह का 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार उर्फ गोलू की कहलगांव अनुमंडल स्थित बटेश्वरस्थान के समीप गंगा नदी में डूबने से मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार असरगंज निवासी किराना दुकानदार ब्रह्मदेव साह को एक पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें आशीष कुमार अपने पिता का एकलौता पुत्र था। जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वहीं से दोस्त की शादी में कहलगांव गया था। बटेश्वर स्थान में दोस्त के साथ गंगा नहाने गया था। इसी क्रम में वह डूब गया। आशीष के साथ मलकपुर गांव के विपलेश कुमार की भी डूबने से मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.