बांका में चिंता के बीच छठ की तैयारी जारी:घाटों की सफाई हुई, रास्ते बने, मूर्तियां भी बन रही; फिर भी कोरोना फीका करेगी त्यौहार

बांका2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ओढ़नी नदी के तट पर छठ पूजा के आयोजन की तैयारी। - Dainik Bhaskar
ओढ़नी नदी के तट पर छठ पूजा के आयोजन की तैयारी।

आगामी छठ पूजा तथा काली पूजा को लेकर जिले भर में तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। दूसरी तरफ कोविड गाइडलाइन की वजह से आयोजकों को भव्य आयोजन करने में नियमों को भी देखना पड़ रहा है।

आज छठ पूजा को लेकर बांका शहर के मशहूर तारा मंदिर प्रांगण में छठ घाट का निरीक्षण किया। नगर परिषद की तरफ से व्रतियों को छठ घाट पर जाने के रास्ते साफ-सफाई का खासा इंतजाम किया जा रहा है। उक्त रास्ते में नाले की विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। इसमें दर्जनों मजदूर लगे हैं।

मूर्तिकार भी काली पूजा और छठ पूजा के लिए मूर्तियों की रंगाई का कार्य कर रहे हैं।
मूर्तिकार भी काली पूजा और छठ पूजा के लिए मूर्तियों की रंगाई का कार्य कर रहे हैं।

शहर के ओढ़नी नदी के तट पर हर वर्ष छठ पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। आज इसी क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर यादव उर्फ राजू, सचिव संजीव कुमार चौधरी और कोषाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद घाटों पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाना था। लेकिन कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर थोड़ा फीका लग रहा। मूर्तिकार भी काली पूजा और छठ पूजा के लिए मूर्तियों की रंगाई का कार्य कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...