सड़क हादसे में युवक की मौत:बांका में अमरपुर-शाहकुंड पथ पर भीषण टक्कर; तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को कुचल डाला, मौत

बांका2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घटनास्थल का नजारा। - Dainik Bhaskar
घटनास्थल का नजारा।

बांका के अमरपुर-शाहकुंड पथ पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हाइवा से टक्कर खाते ही युवक काफी ऊंचाई से उछाल खाते हुए जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. अशरफ के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अशरफ बाइक से चिरैया की ओर जा रहा था। इसी दौरान डुमरिया गांव से आगे बढ़ते ही सामने से एक बेलगाम हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी।

इधर, स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे दौड़े-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे ही मां ने अशरफ को देखा, दहाड़ मारकर रोने लगी। अपने बच्चे के शव को जमीन पर पड़ा हुआ देखकर पैरों तले उसकी जमीन ही खिसक गई। इसके बाद भी परिजन उसे रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है। जबकि, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई।

खबरें और भी हैं...