पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर के आरएमके मैदान में स्व विशंभर चाैधरी मेमाेरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमिफाइनल मैच खगड़िया बनाम जमुई के बीच खेला गया। जिसमें खगड़िया की टीम ने जमुई काे 5 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जमुई के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम 20 अाेवर में 94 रन पर आल आउट हाे गई। जमुई के संदीप ने 30 रन एवं विशाल ने 19 रन की पाली खेली। वही खगड़िया के साजन ने अपनी गेंदबाजी बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए 4 अाेवर में 15 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम 13 अाेवर में 5 विकेट खाेकर 95 रन बनाकर मैच काे जीत लिया। खगड़िया के राहुल ने 30 रन, सर्वेश ने 27 रन बनाकर टीम काे जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जबकि जमुई के गेंदबाज घनंजय ने 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मैच में अंपायर की भूमिका में रंजीत राय एवं सरफराज थे, जबकि स्काेरर के रूप में मदन कुमार थे। टूर्नामेंट के आयाेजनकर्ता सूरज कुमार ने बताया कि 31 जनवरी काे भागलपुर बनाम खगड़िया के बीच फाइनल मुकाबला हाेगा। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के अध्यक्ष संताेष सिंह उपस्थित रहेगें। ये रहे मैच के हीराेखगड़िया टीम के साजन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाकर टीम काे जीत दिलाने अपनी अहम भूमिका निभाई। साजन ने 4 अाेवर में 15 रन देकर जमुई टीम के दाे बेहतर बल्लेबाज का विकेट लिया।वहीं इनके बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आयाेजनकर्ता सूरज कुमार ने एक हजार की नगद राशि व ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.