खेलकूद:टी-20 लीग में वीरपुर 92 रन से जीता

बसंतपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रनों के लिए जद्दोजहद करती भीमनगर इलेवन स्टार की टीम। - Dainik Bhaskar
रनों के लिए जद्दोजहद करती भीमनगर इलेवन स्टार की टीम।
  • बेरिया कमाल और कोसी बराज इलेवन के बीच आज खेला जाएगा मैच

राजकीय +2 उच्च विद्यालय वीरपुर में चल रहे बीएमपीएल टी 20 बादल मौसम प्रीमियर लीग में दूसरे दिन मंगलवार को जीतू इलेवन वीरपुर बनाम भीमनगर इलेवन स्टार के बीच खेले गए मैच में जीतू इलेवन बीरपुर ने भीमनगर इलेवन स्टार को 92 रनों से रौंद डाला। जीतू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, वही लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भीमनगर इलेवन स्टार की पूरी टीम 139 रनों पर ही सिमट गई। वही इस शानदार जीत के लिए जीतू इलेवन वीरपुर के सुजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया, सुजीत कुमार ने विपक्षी टीम भीमनगर इलेवन स्टार के 5 विकेट चटकाने के साथ-साथ अपनी टीम के लिए 42 रनों का महत्वपूर्ण योगदान भी दिया जबकि जीतू इलेवन टीम के बॉलर शिवम ने 17वें ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर भीमनगर इलेवन स्टार को घुटना टेकने पर मजबूर कर दिया। बताते चलें कि टी20 बादल मौसम प्रीमियम लीग नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 8 तीन शामिल किए गए हैं, जिसमें वीरपुर की एक टीम रोशन इलेवन टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मंगलवार को मैच की शुरुआत बसंतपुर के मुखिया प्रतिनिधि मौसम खेड़वार तथा समाजसेवी अजय राय के उपस्थिति में की गयी। वहीं बुधवार को बेरिया कमाल इलेवन तथा कोसी बराज इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं व्यवस्थापक में सत्यम सिंह,आदि मौजूद रहे।