भवानीपुर प्रखंड के सुपौली पंचायत के पंचायत भवन परिसर में अर्द्धनिर्मित भवन में ग्रामीणों ने तबेला बनाकर रख दिया है। परिसर में पंचायत भावन कि दो कमरा पूर्ण और दो कमरा अर्धनिर्मित है। बाहर एक चबूतरा बना है। इस चबूतरा को भी ग्रामीणों ने आलू से भर दिया और बरसात के मौसम में आलू सड़ने से दुर्गंध भी फैलने लगा है। इसके अलावा अर्धनिर्मित भवन में दोनों कमरा में ग्रामीणों के द्वारा तबेला बना पशु रखने का काम किया जाता है। एक कमरा मवेशी के चारा से भरा है और दूसरा कमरा जलावन और पशु रखने का काम किया जाता है। बाहर का बरामदा भी जलावन से भरा हुआ है इतना होने के बाबजूद भी पंचायत के मुखिया को इस चीज की भनक तक नही है, जबकि पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगा हुआ है। इस मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अगर पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर ताला लगा रहता है और पंचायत भवन की मुखिया जी द्वारा ठीक से देखरेख होता तो यह हाल नहीं होता। इस पूरे पंचवर्षीय में मुखिया शायद ही कभी कभी इस पंचायत भवन में आए है। सुपौली पंचायत के मुखिया सैबुन खातून से जानकारी लेने गए तो मुखिया पति मुहम्मद मुबारक ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा मवेशी रखने या जलावन रखने का काम किया जा रहा होगा। मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत की गई है। मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था किसने ताला तोड़कर इस तरह की काम किया है।
अभी देखकर इसको हटवाने का काम किया जाएगा। अर्धनिर्मित पंचायत भवन को लेकर सुपौली पंचायत सचिव शालिग्राम सिन्हा से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह अर्धनिर्मित मकान कितने की लागत से और किस योजना से बन रहा है मुझे भी इसकी जानकारी नही है। यह मकान काफी दिनों से अधूरा है। फाइल देखने के बाद ही पता चलेगा कि किस मद से इस पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा था और निर्माण कार्य पूरा नहीं होने का क्या कारण है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.