राहत:सपेरा जाति के उत्थान के लिए किया गया सर्वे

बौंसीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नीति आयोग की टीम ने महाराणा गांव में सपेरा जाति की उत्थान के लिए सर्वे किया। 2019 से पूरे देश में विभिन्न 226 जातियों के विकास के लिए सूची तैयार की जा रही है। सदस्यों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर सूची तैयार किया। टीम के सदस्य डाॅ. सुमिताभ, तामन हाजारिका, बीडीओ पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।