परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की अल सुबह अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर ओवरलोडिंग के मामले में दो ट्रक व तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। जिससे वाहन मालिक व चालकों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि चौसा-उदाकिशुनगंज और चौसा-भटगामा के स्टेट हाईवे पर 14 जुलाई पर अल सुबह जिला खनन पदाधिकारी ने सड़क मार्ग में बिना ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ऑनर बुक, रोड परमिट सहित कई कागज के नहीं रहने के बावजूद भी ओवरलोडिंग परिचालन कर रहे दो ट्रक व तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि वहीं ट्रकों पर क्षमता से अधिक बालू व गिट्टी सहित अन्य सामान लाद कर सड़क मार्ग पर परिचालन करने वाले दो ट्रक को भी जब्त कर अगले आदेश तक के लिए थाने में रखा गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.