नामजद:बाइक चोरी मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, जेल

चौसा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

समकालीन अभियान के दौरान मंगलवार की रात्रि में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में नामजद आरोपी लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़िया निवासी अमित कुमार उर्फ सुखरा एवं चौसा पूर्वी निवासी अर्जुन शर्मा उर्फ पांडव को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व लौआलगान पूर्वी पंचायत के खोपड़िया निवासी अमित कुमार के द्वारा चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। उसी मामले में उक्त दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई रणवीर कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।