छापामारी:फलका के मोरसंडा-बड़ी चातर ग्रामीण सड़क में घटना को दिया अंजाम

फलका2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फलका के मोरसंडा-बड़ी चातर ग्रामीण सड़क में दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक फलका शाखा के एक कर्मी से 1.27 लाख लूट लिए। फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित बैंक कर्मी से पूछताछ के बाद अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे हैं।

बैंक कर्मी दिव्यांशु कुमार मोफरगंज एफसीआई चौक कटिहार निवासी ने बताया कि वे बंधन बैंक शाखा फलका बाजार में आरओ के पद पर कार्यरत है। बुधवार को बैंक के ऋण वसूली का रुपया वसूली करने मघेली पंचायत के बड़ी चातर गांव के खुशबु ग्रुप गये थे। जहां से बैंक कर्मी एक लाख सत्ताईस हजार नौ सौ रुपये का वसूली कर वापस ब्रांच लौट रहे थे। इसी घटना को अंजाम दिया।