पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैंक से रुपए की निकासी कर घर लौटने के दौरान बीओबी के सीएसपी संचालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर तकरीबन एक लाख रुपये की छिनतई कर लिए जाने का मामला सामने आया है। उक्त घटना थाना क्षेत्र के परवाहा की बतायी गई है। जहां परवाहा वार्ड संख्या पंद्रह मेहता टोला के 35 वर्षीय पीड़ित संचालक मदन कुमार पिता अशोक मेहता के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। घटना के संबंध में पीड़ित घायल ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार की संध्या रानीगंज थानांतर्गत जगता स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पचास हजार पांच सौ की निकासी एवं पहले से पास रखे पचास हजार रुपये लेकर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जहां घर से महज सौ मीटर की दूरी पर आरोपियों द्वारा मुझे घेर कर गाली-गलौज देते हुए जबरन पास में रखे रुपये छीनने लगा। जब मैं मौके से किसी तरह निकलने का प्रयास किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोगों के द्वारा लोहे के धारदार हथियार, लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान सिर फटने से मैं घायल हो गया। बावजूद मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने लगा। तभी मेरे पास रखे नगद एक लाख पांच सौ रुपये, बाइक, लैपटॉप, डिवाइस, मोबाइल, फिंगर प्रिंट सहित कागजात आदि कि छिनतई लिया गया। इधर गंभीर रूप से घायल होने के कारण परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाकर इलाज शुरू कराया गया। जहां चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है। पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में गांव के ही महेंद्र बहरदार पिता स्व.सुधाय बहरदार, अरुण बहरदार पिता दुखाय बहरदार एवं छोटू बहरदार पिता टूराय बहरदार पर रुपये लेने एवं मांगने पर टालमटोल करने जबकि रसिक लाल बहरदार एवं मुकेश बहरदार के विरुद्ध रुपये की छिनतई सहित जान से मारने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष निर्मल यादवेंदु ने कारवाई करने की बात कही।
पॉजिटिव- आज आप किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है। किसी संबंधी की परेशानी में उसकी सहायता करना आपको खुशी प्रदान करेगा। नेगेटिव- नक...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.