लापरवाही:काेराेना का दूसरा डोज लिए बिना ही डोज पूरा होने का आ रहा मैसेज

हसनगंजएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • डोज लेने का मिल रहा ऑनलाइन सर्टिफिकेट

प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 का दूसरा डोज नहीं लेने पर भी विभाग द्वारा मोबाइल के माध्यम से कोविड-19 की दूसर डोज का सफलतापूर्वक टीका पूरा कर लिए जाने का एसएमएस आ रहा है। साथ ही बिना दूसरे डोज लिए ही सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो रहा है। जिससे कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे डोज के लापरवाही से प्रखंड क्षेत्र के लोग परेशान हैं। हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत के भर्रा निवासी रंजीत कुमार विश्वास ने बताया कि मेरे मोबाइल पर सोमवार को कोविड-19 के दूसरे डोज का सफलतापूर्वक टीका पूरा कर लेने का एसएमएस आया। उसके उपरांत सर्टिफिकेट लोड करने पर पता चला फलका प्रखंड के बड़ी चातर मे 6 दिसंबर 2021 को दूसरा डोज ले लिया गया है। जबकि रंजीत कुमार विश्वास का कहना है कि उन्होंने दूसरा डोज अभी तक नहीं लिया है। विभागीय त्रुटि है।