जमालपुर - बड़ी दरियापुर स्थित सत्संगी नित्यानंद चौरसिया के नव निर्मित आवासीय सत्संग हॉल में संतमत सत्संग का भव्य आयोजन हुआ। सत्संग में प्रवचन में संतमत के महात्मा स्वामी संतोष बाबा ने कहा कि यह मनुष्य शरीर बड़े भाग्य से मिलता है और यह मनुष्य शरीर देवताओं के लिए भी दुर्लभ माना गया है। सभी देवी देवता का पूजा पाठ करना संभव नहीं इसलिए एक निष्ठ होकर सतगुरु की पूजा करनी चाहिए। जैसे चुनाव में मतदान के समय बहुत उम्मीदवार को अपना वोट देने से वोट बेकार हो जाता इसलिए मतदान एक ही उम्मीदवार को वोट करते हैं उसी प्रकार बहुत देवी देवता की भक्ति करने से अच्छा है कि एक निष्ठ होकर सतगुरु के वचनों पर विश्वास करना चाहिए। यह मनुष्य शरीर बार-बार नहीं मिलता और सत्संग एवं साधना करने में ही मनुष्य जन्म की सार्थकता है। सभी मनोरथ पूर्ण करने वाले सतगुरु हीं होते हैं।
स्वामी संतोष बाबा ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आगे कहा कि सतगुरु के समान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने की पौराणिक परंपरा है इसलिए आगामी 24 जुलाई शनिवार को बरी दरियापुर स्थित महर्षि मेंही संतमत सत्संग आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव निष्ठा पूर्वक मनाई जाएगी। मौके पर स्वामी संतोष बाबा के अलावा संयोजक नित्यानंद चौरसिया एवं सीमा चौरसिया, रामचंद्र मंडल, अशोक तांती, सुरेंद्र प्रसाद, मदन लाल मंडल ,शिवचरण साह, पवन चौरसिया, प्रमोद यादव, विष्णु देव पंडित, राजन कुमार चौरसिया, शिव शंकर प्रसाद, चंद्रशेखर मंडल, सच्चिदानंद मंडल, शंकर पंडित, राजेंद्र चौरसिया, मीना देवी, रचना देवी, चांदनी देवी, अहिल्या देवी सहित अन्य सत्संगी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.