स्वास्थ्य समिति:जिले को मिला 11 हजार डोज आज से होगा वैक्सीनेशन

जमुई2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में वैक्सीनेशन की किल्लत से लगातार वैक्सीन सेंटर बंद हो रहे हैं। वैक्सीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन सेंटर बंद करना पड़ रहा है और लोग निराश लौट रहे हैं। जिले में पिछले दो दिनों से वैक्सीन की किल्लत चल रही है। ऐसे में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति जमुई को जिले में वैक्सीनेशन के लिए 11 हजार डोज उपलब्ध करा दिया गया है।

डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि गुरुवार से जिले में फिर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सभी प्रखंडों को वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। जिले को 11 हजार डोज मिला है जिससे गुरुवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।