मुख्य मार्ग:सड़क के बीचोंबीच पड़ा है क्षतिग्रस्त ट्रक, परेशानी

झाझा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बीते तीन दिन पूर्व केशोपुर भंवरा पुल के पास एनएच 333 स्थित मुख्य सड़क के बीचो बीच दुघर्टनाग्रस्त ट्रक पड़े रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बड़े वाहन उस मार्ग से गुजरने की कोशिश करे तो उन्हें बड़ी मुश्किल से अपना वाहन सड़क निकालना पड़ रहा है।

केशोपुर, दादपुर सहित आस-पास के लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच में ही क्षतिग्रस्त वाहन को अबतक पुलिस प्रशासन ने नहीं हटवाया, जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। यहां तक की कई बार सड़क पर बड़े वाहन के गुजरने के कारण लम्बा जाम लग जाता है। वहीं लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि सड़क से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाते हुये मुख्य मार्ग को क्लियर करवाया जाये।