बैठक:जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर सर्वदलीय राजनीतिक संगठन के सदस्यों ने की बैठक

झाझा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रेलवे स्टेशन रोड़ से पोस्ट आॅफीस रोड़ होते हुए मछली पट्टी तक जाने वाली मुख्य रेलवे सड़क की जर्जर स्थिति रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की एक बैठक अाम्बेडकर चौक के पास की गयी। जिसकी अध्यक्षता जाप के प्रदेश सचिव घनश्याम गुप्ता ने की।

बैठक में बसपा नेता राजू यादव, जदयू अतिपिछिड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार, कांग्रेस नेता धर्मदेव यादव, योगेंद्र रावत, सूर्यावत्स, भरत भूषण, मदन यादव, उदय झा, पवन सुल्तानियां, अशोक साव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे। बैठक में लोगों ने जर्जर सड़क का अबतक जीर्णोद्धार नहीं किए जाने को लेकर चिंता जताई। लोगों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि उक्त सड़क के निर्माण को लेकर गुरूवार को आईओडब्लू विभाग में पहुंचकर पदाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जाये जिसमें विभाग को तीन दिन का समय दिया जायेगा। अगर तीन दिन में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो सर्वदलीय राजनीतिक संगठन की ओर से चरणबद्घ तरीके से आंदोलन किया जायेगा और अपनी मांगो को रेलवे के वरीय पदाधिकारी के पास पहुंचाया जायेगा।