समस्तीपुर मंडल अंतर्गत दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर- समस्तीपुर के मध्य पोल संख्या-1 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली रक्सौल- हावड़ा स्पेशल गाड़ी संख्या 03044 अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी- दरभंगा- समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर पर चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सियालदह से खुलने वाली सियालदह- जयनगर स्पेशल गाड़ी संख्या 03185 अप का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा। यह ट्रेन बरौनी से आगे नहीं जाएगी।
सिकंदराबाद-दरभंगा भी बरौनी तक ही जाएगी
राजेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा सिकंदराबाद से खुलने वाली सिकंदराबाद- दरभंगा स्पेशल गाड़ी संख्या 07007 अप का आंशिक समापन भी बरौनी में किया जाएगा। यह ट्रेन भी बरौनी से आगे नहीं जाएगी। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 15 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली जयनगर-सियालदह स्पेशल गाड़ी संख्या 03186 डाउन जयनगर से खुलने के बजाय बरौनी स्टेशन से खुलेगी। इसके अलावा दरभंगा से खुलने वाली दरभंगा- सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी संख्या 07008 डाउन 16 जुलाई को दरभंगा के बजाय बरौनी रेलवे स्टेशन से खुलकर सिकंदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उत्तरी बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ जाने एवं रेलवे ट्रैक पर रेलवे पुल पर पानी आ जाने के कारण रेलवे परिचालन में बदलाव किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.