सहयोग:भारतीय राजदूत ने नेपाल के नए पीएम को दी बधाई

जोगबनी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नेपाल के नव नियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा को भारतीय राजदूत विनयमोहन क्वात्रा ने बधाई तथा शुभकामनाएं दिए। राजदूत क्वात्रा बधाई देने के लिए देउवा निवास बूढ़ानीलकंठ पहुंचे थे। भारतीय राजदूत के बधाई ग्रहण करते हुए पीएम देउवा ने खुद के भारत के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक होने तथा नेपाल को भारत का सदैव सहयोग रहने की अपेक्षा व्यक्त की।

राजदूत क्वात्रा ने संपूर्ण भारत की जनता की ओर से बधाई दी। बधाई देने के क्रम में ही राजदूत ने भारत नेपाल के संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए दोनों देशों के साझा स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए काम करने की अपनी धरना को भी व्यक्त की।