तेजस्वी यादव के करीबी की गोली मार हत्या:कटिहार में अपने दुकान से घर लौट रहे थे RJD नेता, तभी अपराधियों ने भूना; पेट्रोल पंप से 2 लाख कैश भी लूटे

कटिहार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्मल बूबना को RJD की सदस्यता दिलाई थी। - Dainik Bhaskar
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निर्मल बूबना को RJD की सदस्यता दिलाई थी।
  • नेता प्रतिपक्ष बोले- सत्ता संरक्षित और संपोषित हत्यारों ने तांडव मचा रखा है
  • बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप में घुसकर लूटपाट की

कटिहार में RJD नेता सह कपड़ा व्यवसायी निर्मल बुबना की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर भागते समय अपराधियों ने पेट्रोल पंप से 2 लाख कैश भी लूट ली। घटना सलमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थित घर के पास ही हुई। शनिवार देर रात RJD नेता अपने कपड़े की दुकान से वापस घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार 3 अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला। उन्हें 2 दर्जन से अधिक गोलियां लगी। गोलीबारी के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोग आननफानन में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर भी लूटपाट की सूचना मिली है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

तेजस्वी ने एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला

निर्मल बुबना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे। विधानसभा चुनाव से तेजस्वी यादव ने ही उन्हें RJD की सदस्यता दिलाई थी। घटना के बाद तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "आदरणीय नीतीश जी, क्या आपकी संवेदना मर चुकी है? सत्ता संरक्षित और संपोषित हत्यारों ने तांडव मचा रखा है। आपके अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि इत्मीनान से नाचते हुए वो एक-एक आदमी पर 27 गोलियां दागते है, क्योंकि वो जानते है उन्हें बचाने वाला पटना में बैठा है।"

CCTV में दिखे तीनों अपराधी

बाइक सवार अपराधियों ने हत्या के बाद सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप में घुसकर लूटपाट की। पेट्रोल पंप कर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात बाइक पर सवार 3 बदमाश अचानक घुसे। हथियार के बल पर कैश काउंटर में रखा 2 लाख रुपया लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार लूटपाट करने आए अपराधियों की तस्वीर CCTV में कैद हो गई है। पहले एक अपराधी आया, फिर उसके पीछे अपाचे बाइक से उसका साथ आया। इसके बाद तीसरा साथ दौड़ते हुए हाथ में हथियार लेकर कैश काउंटर वाले कमरे में घुसा। पुलिस का कहना है कि तस्वीरों के जरिए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पेट्रोल पंप लूटपाट करने आए अपराधियों की तस्वीर CCTV में कैद हो गई।
पेट्रोल पंप लूटपाट करने आए अपराधियों की तस्वीर CCTV में कैद हो गई।

व्यवसायियों में दहशत का माहौल

व्यवसायियों का कहना है कि रात 9 से साढ़े 9 के बीच एक साथ दो-दो वारदात होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। अगर रात्रि गश्ती तेज होती तो पुलिस अपराधियों को तभी ही पकड़ सकती थी। अपराधियों ने हत्या के बाद आराम से लूटपाट की। घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करे।

खबरें और भी हैं...