कार्रवाई:चोरी करते नाबालिग को पकड़ कर लोगों ने पीटा, चोरी करते नाबालिग को पकड़ कर लोगों ने पीटा

कटिहार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तराजू की चोरी करते एक नाबालिग को लोगों ने पकड़ पिटाई की। सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने बालक को मुक्त कराया। मामला नगर थाना क्षेत्र के चालीसा हाट का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालीसा हाट स्थित फल दुकान के मालिक संजय कुमार के यहां मंगलवार की देर रात एक लड़का तराजू की चोरी कर रहा था। नाबालिग लड़का कदवा रामपारा का रहने वाला है। लोगों ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल इस मामले में भी उस नाबालिग चोर को लोगों के द्वारा पीटते हुए एक वीडियो भी बनाया गया।

जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें जानकारी मिली थी कि एक चोर को लोगों के द्वारा बांधकर पीटा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...