नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला। प्रखंड पहुंचे बीडीओ का पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने स्वागत किया। अपने कार्यालय कक्ष में उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचित हुए। अधीनस्थ पदाधिकारियों तथा कर्मियों को अपने दायित्वों का ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशों का ससमय और शतप्रतिशत अनुपालन कराना मेरी प्राथमिकता होगी।
मौके पर प्रमुख चंद्रशेखर केवट, सीओ शब्बीर अहमद अंसारी, पंसस दिलीप शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सूरज विश्वास, पूर्व मुखिया श्यामलाल ठाकुर, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राम कुमार, प्रभारी बीपीआरओ उपेंद्र मंडल, प्रधान सहायक पंकज मंडल, बीएचएम अनवार आलम, बीसीएम रंजीता कुमारी, नाजिर शंकर पासवान, प्रखंड सहायक रामानंद सिंह, पंचायत सचिव जय कुमार शर्मा, राजेश कुमार, रंजू कुमारी, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार झा, श्वेता कुमारी, पंकज, कृष्णदेव आदि कर्मी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.