समस्या:दुर्गापुर पंचायत के गंज गांव में नहीं है पुल, लोगों ने पहल की मांग की

सेमापुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर सेमापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के गंज गांव की है। यहां के लोग पांच माह तक नाव से आवागमन करते हैं। दुर्गापुर पंचायत का गंज गांव पांच हजार लोग रहते हैं। यह गांव तीन और से कारी कोसी नदी से घिरा है। वही बाढ़ के समय चारों और पानी से घिर जाने से यह गांव टापू के तरह हो जाता है। ग्रामीण जागेश्वर साह ,मुकेश कुमार ,साह ,वकील सहनी आदि ने बताया कि जुलाई माह से कारी कोशी नदी का पानी बढ़ने से गांव के आवागमन का मार्ग बंद हो जाता है। ऐसे में एक पुलिया बन जाती तो इन गांव वाले का उद्धार हो जाता है।

ग्रामीण मनोज कुमार, प्रशांत कुमार ने बताया कि गांव में बस एक पुलिया की जरूरत है। इसके बन जाने से आवागमन में काफी सुविधा होगी। जनप्रतिनिधि इस ओर कोई समुचित कार्रवाई नहीं करते। चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं। नाविक सावर सहनी ने बताया कि वे बाढ़ के समय सरकारी नाव चलाते हैं। पांच माह के मजदूरी में तीन माह का पैसा मिलता है। पिछले साल का मजदूरी का पैसा नहीं मिला है। एक बार गांव से किनारे आने पर एक घंटा का समय लगता है।