कटिहार में आज 3 घंटे रहेगी बत्ती गुल:दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, निपटा लें जरूरी काम

कटिहारएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कटिहार में रविवार को पूरे जिले में 3 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद अरमान एवं ग्रिड सब स्टेशन के एसडीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि- 'कटिहार पूर्णिया मुख्य लाइन कार्य चलने के कारण बिजली आपूर्ति आज दोपहर के 12:00 बजे से लेकर अपराहन 3:00 बजे तक पूरी तरह से बाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि- 'बिजली से संबंधित जो भी जरूरी कार्य है उसे 12:00 बजे तक निपटा लिया जाए।'

बता दें कि पूर्णिया से कटिहार तक लाइन सप्लाई के लिए लगाए गए उच्च क्षमता के विद्युत तार लगभग 25 साल पुराना हो चुका है । जिसकी वजह से हमेशा तार टूटने की घटना सहित अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। विशेषकर बरसात एवं आंधी तूफान वाले मौसम में यह समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ता है।

कटिहार पूर्णिया उच्च क्षमता के विद्युत तार को वर्ष 1995 में लगाया गया था जो अब तक बदला नहीं गया है । विभागीय सूत्रों की माने तो तार के पुराने और जर्जर हो जाने के कारण बार-बार तार टूटने की घटना होती रहती है । इस समस्या को को ध्यान में रखते हुए विद्युत उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर मरम्मत का कार्य कराया जाता है।