खगड़िया में ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला:इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क क्रास करने के दौरान हादसा, ड्राइवर गाड़ी छोड़ भागा

खगड़ियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
होली के अगले दिन ही घर का बुझ गया चिराग। - Dainik Bhaskar
होली के अगले दिन ही घर का बुझ गया चिराग।

खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल में एक बालक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटना रविवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। घायल बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान योगेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। बच्चे की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है।

मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। पकरैल चौक के पास मृतक बच्चा सड़क पार कर रहा था। जिस दौरान ये घटना घटी है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जिस समय उक्त ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में था। जिसकी चपेट में बच्चा आ गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़ भागने में सफल हो गया। वहीं, ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। महेशखुंट थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं...