कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रशासन को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। एक भी नया मामला मिला तो संबंधित की पूरी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को खंगाला जाएगा। संपर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। प्रशासन के स्तर से संक्रमित व्यक्ति के आइसोलेशन को सख्ती से पालन कराया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा ने बताया कि ओमीक्रॉन के संक्रमण के खतरे को लेकर कोरोना जांच अधिक से अधिक कराने का निर्देश है। ऐसे में किसी व्यक्ति में यदि संक्रमण के लक्षण मिले तो वे निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच कराएं। उन्होंने बताया कि विदेश से घर लौटने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य है। जबकि नए वैरिएंट के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना जांच की कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।
बचाव के लिए टीका जरूरी अफवाह से बचें
इधर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. देवनंदन पासवान ने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत लोगों को टीका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीका को लेकर लोग किसी तरह के अफवाह में न पड़ें। उन्होंने जिले में वंचित लोगों को टीका लेने का अनुरोध किया है। साथ ही जिनके दूसरे डोज का ड्यू चल रहा है उनसे भी टीका लेने का अनुरोध किया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिले में सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का कोई एक्टिव केस नहीं है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.