विदाई:डीपीओ के विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

खगड़िया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के स्पाइस गार्डन सभागार में बुधवार को डीईओ राजदेव राम एवं डीपीओ मोहम्मद नजीबुल्लाह का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव आशुतोष कुमार ने मंच संचालन किया। मौके पर नवागंतुक डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर का सम्मान किया। डीपीओ शिवकुमार शर्मा शैलेंद्र कुमार एवं स्थापना डीपीओ सुजीत रावत साहब उपस्थित थे। सबों ने पूर्व डीईओ एवं डीपीओ के कार्य की प्रशंसा की। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नए डीईओ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। इस अवसर पर डीईओ ने आश्वासन दिया कि शिक्षक संघों के जो भी लंबित कार्य है उन्हें मैं पूरा करूंगा।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ खगड़िया द्वारा सभी को विदाई के अवसर पर उपहार भेंट किया गया एवं नवागंतुक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परबत्ता के प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता रवीश कुमार, गोगरी के विजय कुमार उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर दुबे, सभी प्रखंड के डीडीओ प्रभाकर ठाकुर, चंद्रमणि मिश्र, अनूप कुमार सिन्हा, अजय कुमार, माधव कुमार सिंह, हरिनंदन यादव, वकील ठाकुर, रत्नेश कुमार, संघ के उपाध्यक्ष रुस्तम अली, मदन कुमार दीवाना, विनोद कुमार, सरवन कुमार, संघ के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं...