नामांकन:पंचायत चुनाव: एक टीम ईवीएम ले पहुंची, दो और है आने वाली

खगड़िया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • चुनाव की प्रक्रिया 3 से शुरू होने की संभावना

पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को एक टीम ईवीएम लेकर खगड़िया पहुंच चुकी है, दो टीम और आने वाली है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव में मतदाता हैंड ग्लव्स के जरिए ईवीएम का बटन दबाएंगे। प्रशिक्षण से लेकर नामांकन और मतदान से लेकर मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि चार पदों पर ईवीएम एवं दो पदों पर वैलेट से चुनाव होंगे ईवीएम की संख्या को देख उक्त निर्णय लिए जाएंगे। पंचायत चुनाव की प्रकिया 3 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है। बहुत कम समय इस चुनाव के लिए रह गया है। कोरोना के कारण खासकर भावी प्रत्याशियों की सक्रियता भी क्षेत्र में नगण्य रही।

साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लोगों की बढ़ी व्यस्तता के कारण अब इंटरनेट मीडिया अपनी बातों को रखने के लिए बड़ा हथियार साबित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी अब 80 फीसदी लोग स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे हैं। खासकर हर वर्ग के युवाओं के लिए यह अब आम बात है।