बिहार के खगड़िया में बड़ा रेल हादसा सोमवार शाम को टल गया। राज्यरानी एक्सप्रेस के ड्राइवर को बदला घाट के पास इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। गाड़ी संख्या 12568 डाउन पटना से सहरसा जा रही थी। इस दौरान बदला घाट के पास पटरी पर अलकतरा ड्रम रखा हुआ था, जिससे ट्रेन टकरा गई। तब ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस की पाइपलाइन और ऑयल टैंक फट गया। हालांकि, किस तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
अचानक रूकी ट्रेन
दरअसल, गाड़ी संख्या 12568 डाउन पटना से सहरसा राज्य राज्यरानी एक्सप्रेस पटना से सहरसा जाने के दौरान बदला घाट पास अचानक रुक गई। ट्रेन ड्राइवर ने बताया कि स्टेशन पर इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई है। किसी ने पटरी पर अलकतरा के उपयोग में आने वाले ड्रम को पटरी पर रखा था। ट्रेन जैसे ही बदला घाट से गुजर रही थी इसी क्रम में ट्रेन से ड्रम आ टकराया। इस घटना में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बड़ी घटना टल गई।
किसी ने रची थी बड़ी साजिश
ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के लिए यह एक बड़ी साजिश भी यह हो सकती है। इसी स्थान पर छह जून 1981 को उफनती बागमती में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इसमें सैकड़ों लोग हताहत हुए थे। इस घटना की जांच रेल पुलिस ने शुरू कर दी है। रेल पटरी पर चदरे के ड्रम का रखा जाना, किसी न किसी तरीके से एक बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। मामले में रेल पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.