पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खगड़िया और समस्तीपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात विक्रम तांती को खगड़िया पुलिस ने पटना एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हरीपुर उच्च विद्यालय के पास कार्रवाई की, जिसमें उसके पास से एक देसी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद हुआ है। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि विक्रम तांती रोड रॉबरी करता था। रोड रॉबरी के दौरान उसने कई हत्याएं भी की है। एसपी ने बताया कि उसपर खगड़िया और समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाने में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। जिसकी तलाश लंबे समय से थी। सीपीएम जिला सचिव सह मेघौना पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश चंद्र बसु उर्फ मुन्ना की अप्रैल 2020 में हत्या की घटना में शामिल था। एसपी ने बताया कि अलौली थानान्तर्गत हरिपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय के पास अलौली बखरी मुख्य पक्की सड़क के पुल पर से एसटीएफ पटना एवं अलौली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी के कर समस्तीपुर जिले के बिथान थाना धरहरवा गांव निवासी उपेन्द्र तांती के पुत्र कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को एक लोडेड देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में खगड़िया, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के पांच हत्या, डकैती एवं लूट के कांडों के वांछित है। छापेमारी टीम में अलौली थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, एसआई नीरज कुमार, बीएसपी 10 पटना के सशस्त्र बल के हवलदार जीवन कुमार पाल,विक्की कुमार, अनिकेत कुमार अमन शामिल थे।
गिरफ्तार कुख्यात का मोबाइल खोलेगा घटना का राज
विक्रम तांती मुख्य रूप से लूट की घटना को अंजाम दिया करता था। लूट की घटना का विरोध करने पर वह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिया करता था। एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी लीड और उसके मोबाइल के रूप में मिली है। पुलिस अब उसके मोबाइल का पूरा डिटेल चेक करेेगी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार के पास से बरामद मोबाइल का सीडीआर निकाल कर हर घटना के दिन उससे लोगों की हुई बातचीत और घटनास्थल के आस पास लोगों से हुए संपर्क को खंगालने का काम करेगी।
कुख्यात विक्रम का अपराधिक इतिहास
1. अलौली कांड सं-102 / 2020 दिनांक -19.03.2020 धारा- 392 भा. द. वि. एवं 27 आर्स एक्ट परिवर्तित धारा 395 भा. द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. अलौली थाना कांड सं-122 / 2020 दिनांक 11.04.2020 धारा -302 / 307 / 120 बी. / 34 भा. द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. बिथान थाना कांड सं- 51/18 दिनांक 05.06.18 धारा 341 / 342 / 323 / 324 / 379/504/506/307/34 भा. द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
4. बिथान थाना कांड सं- 131/16 दिनांक 08.11.16। 5. बिथान थाना कांड सं- 143/17 दिनांक 19.08.17। 6. बिथान थाना कांड सं 0 173/17 दिनांक 28.10.17 धारा 341 / 323 / 384 / 385 / 506/34 भा. द. वि.।
7. बिथान कांड सं- 22/19 दिनांक 02.04.19 धारा 147 / 384 / 385 / 504 / 506 भा. द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट। 8. बिथान थाना कांड सं- 95/19 दिनांक 11.10.19 धारा 394/302 भा. द. वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट परिवर्तित धारा 396 भा. द.वि.। 9. बखरी थाना कांड सं- 340/19 दिनांक 25.10.19 . धारा 394 भा. द.वि.।
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.