जिला प्रशासन ने खगड़िया से विभिन्न क्षेत्रों का किराया निर्धारण कर दिया। बावजूद यात्रियों से वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। दैनिक भास्कर ने पिछले अंकों में यात्री किराया चार्ट और अधिक किराए वसूलने के खबर को प्रमुखता से छापा था। पूछे जाने पर डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया था कि कोई लिखित शिकायत नहीं कर रहा है। लिखित आवेदन आते हैं कार्रवाई की जाएगी।
तो बुधवार को एक यात्री ने डीएम व जिला परिवहन पदाधिकारी को मनमाना भाड़ा वसूली की लिखित शिकायत कर दी। बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने डीएम को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है कि वे और उसके पुत्र 11 जुलाई को बलुआही बस स्टैंड खगड़िया से बेगूसराय जा रहे थे। जहां शिव रथ नामक बस जिसका नंबर बीआर 09 पीए 6807 था के संचालक ने जबरन 140 रुपए किराया वसूला।
उसे बताया भी गया कि प्रशासन ने बड़ी वाहन के लिए 1.25 रुपए प्रति किलोमीटर तथा छोटी वाहन का लिए 1.50 रुपए प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया है। उसने बस से उतारने की भी धमकी दी। डीटीओ के मोबाइल संख्या 9060838631 पर शिकायत किया तो डीटीओ ने लिखित शिकायत करने की बात कही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.