• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Kishanganj
  • Attempted Robbery From Car Driver, Two Caught, Criminals Roaming On NH 327E For The Purpose Of Robbery, One Country made Pistol, Live Cartridges Recovered

कार्रवाई:कार चालक से लूटपाट की कोशिश, दो पकड़ाए, एनएच 327 ई पर लूट के उद्देश्य से घूम रहे थे अपराधी, एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद

किशनगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोचाधामन पुलिस ने लूटपाट के इरादे से एनएच 327 ई पर मंडरा रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दो बदमाश पुलिस टीम को देख कर भाग निकले। कार्रवाई मंगलवार की शाम कोचाधामन पुलिस द्वारा की गई है। जहां थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के निर्देश पर कार्रवाई की है। टीम द्वारा महादेवदिघी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कुछ चार चक्का एवं बड़ी वाहनों के चालक आकर रोकर अपरधियों की गतिविधियों की जानकारी दी।

चालकों ने कहा कि महादेवदिधी से अररिया कि ओर जाने वाली मुख्य सड़क में करीब एक किलोमीटर दूर पेट्रोल पम्प के निकट पुल के पास दो बाइक पर चार युवक सवार होकर वाहनों का पीछा कर रहा है। वाहनाें काे रोककर हथियार का भय दिखाकर जबरन लूटपाट एवं छिनतई का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पेट्रोल पम्प के समीप पुल के पास टीम पहुंची तो वहां दो बाइक सड़क किनारे लगी थी।

वैसा और कोचाधामन के हैं अपराधी
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पकड़े गए दो बदमाशों ने अपना नाम 20 वर्षीय तनवीर आलम पिता तकसीर आलम साकिन कुवारी वैसा, थाना कोचाधामन एवं दूसरा 23 वर्षीय अभय कुमार पिता धिरेन्द्र कुमार दास हल्दीखोडा थाना कोचाधामन बताया। पूछताछ में दोनों ने अन्य नामों का खुलासा किया। जिसमें 21 वर्षीय सरताज आलम पिता खालीद भागवैसा एवं 20 वर्षीय शक्ति उर्फ बाबा पिता विजय कुवारी बैसा थाना कोचाधामन बताया। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा तलाशी के दौरान तनवीर आलम के कमर में लटका हुआ एक देशी कट्टा व पॉकेट से एक 303 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

खबरें और भी हैं...