समीप सड़क:मृतक के आश्रितों को 20-20 हजार का मिला चेक

केनगर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केनगर के बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने पोठिया रामपुर के कोठीघाट के समीप सड़क हादसे में मृतक दो लोगों के आश्रितों को 20-20 हजार रुपए का चेक दिया। बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक आश्रित कोहवारा पंचायत वार्ड-8 रामनगर दूर्गा मंदिर टोला के मृतक फटकन कामती की पत्नी नीतू देवी एवं दुसरा मृतक गणेश कुमार के भाई योगेन्द्र कामती को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार रुपए का चेक दिया गया।

ज्ञात हो की 6 जून 2021 की रात्रि करीब 11.30 बजे बिठनौली पूरब पंचायत के किशनपुर कोठी घाट संथाली टोला स्थित कचहरी बलुआ केनगर मुख्य सडक पर कोहवारा पंचायत वार्ड-8 रामनगर दूर्गा मंदिर टोला गांव के स्कूटी पर सवार महानंद उर्फ मोहोलू कामती का 30 वर्षीय पुत्र फटकन कामती एवं गणेश कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गई थी।इस मौके पर कोहवारा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम आदि उपस्थित थे।