बुधवार को किशनगंज प्रखंड एवं कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में नदी से हो रहे कटाव प्रभावित क्षेत्रों का जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कटाव निरोधात्मक कार्यों का भी जायजा लिया। दौला पंचायत के फुलवाड़ी गांव के पास हो रहे निरोधात्मक कार्य के समय कनीय अभियंता बाढ़ नियंत्रण गायब मिले।
जिला पदाधिकारी ने शो कॉज जारी करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। निरोधात्मक कार्यों में उपयोग किए जाने वाले सामानों की गुणवत्ता खराब रहने पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी जताया। साथ ही बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को कार्यप्रणाली में सुधार लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने किशनगंज प्रखण्ड अंतर्गत दौला पंचायत के मंझौक, महादलित टोला, आदिवासी टोला, तौबानगर और फुलवारी एवं कोचाधामन प्रखण्ड अंतर्गत बगलबारी पंचायत में महानंदा नदी के किनारे बसे गांव एवं टोलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण से फ्लड फाइटिंग के कार्यों के सबन्ध में जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.