टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एक घर में बने गोदाम से अवैध डीजल जब्त किया है। कार्रवाई मंगलवार की देर शाम शहर के मोतिबाग स्थित कैलाश चौक मार्ग में एक घर में की गई। जहां घर के पास बने गोदाम में कालाबाजारी के लिए डीजल पाया गया। कुल 7 ड्राम डीजल व केरोसिन तेल जब्त की गई। सूचना मिलने के बाद बीडीओ परवेज आलम व पुलिस मौके पर पहुंची थी। छापेमारी के दौरान सदर प्रखंड के बीडीओ परवेज आलम मौके पर पहुंचे थे।
उक्त तेल शमीम नामक व्यक्ति के पास से जब्त किया गया है। जिसका कागजात बुधवार शाम तक पेश नहीं करने पर तेल जब्त कर ली गई। पुलिस ने किरासन तेल के कालाबाजारी की आशंका जताते हुए आरोपी शमीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। बीडीओ ने कहा कि सूचना मिली थी की मोतिबाग में डीजल व किरासन तेल की कालाबाजारी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद टीम स्थल पर पहुंची और 7 ड्राम तेल को जब्त किया गया। जब्त किरासन तेल की रिपोर्ट एसडीएम को दे दी गई है। बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि तेल के कालाबाजारी की सूचना मिली थी। सूचना पर मोतिबाग में टेउसा रोड स्थित एक घर में कार्रवाई की गई है। हालांकि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इधर इस कार्रवाई से अनाज व किरासन तेल की कालाबाजारी करने वालों के बीच हड़कम्प मच गया है। मामले में बुधवार की देर शाम तक शमीम के विरूद्ध टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तेल कहां से लाया गया था। किसे दी जानी थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.