कार्रवाई:कार चालक से लूटपाट की कोशिश हथियार सहित दो गिरफ्तार, जेल

किशनगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोचाधामन पुलिस ने लूटपाट के इरादे से एनएच 327 ई पर मंडरा रहे दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दो बदमाश पुलिस टीम को देख कर भाग निकले। कार्रवाई मंगलवार की शाम कोचाधामन पुलिस द्वारा की गई है। जहां थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के निर्देश पर कार्रवाई की है। टीम द्वारा महादेवदिघी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इस दौरान कुछ चार चक्का एवं बड़ी वाहनों के चालक आकर रोकर अपरधियों की गतिविधियों की जानकारी दी। चालकों ने कहा कि महादेवदिधी से अररिया कि ओर जाने वाली मुख्य सड़क में करीब एक किलोमीटर दूर पेट्रोल पम्प के निकट पुल के पास दो बाइक पर चार युवक सवार होकर वाहनों का पीछा कर रहा है। वाहनाें काे रोककर हथियार का भय दिखाकर जबरन लूटपाट एवं छिनतई का प्रयास कर रहा है।