हंगामा:शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार

किशनगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के डेमार्केट चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक इख्तियार आलम बंगाल के कनकी का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है।

युवक पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा था। इसके बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई। युवक के पास से एक कार भी जब्त की गई है।

खबरें और भी हैं...