पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रखंड क्षेत्र के किसनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित ठाढीधत्ता गांव में रविवार की रात हुई अगलगी में पीड़ित परिवार के बीच रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सोसायटी के सचिव राजकुमार चौधरी ने बताया कि अगलगी के घटना मे 5 परिवार के घर में रखे सभी सामान एवं कई मवेशी जल गए थे। जिसको लेकर हमलोग आज पीड़ित परिवार के बीच राहत किट का वितरण सभी पीड़ित परिवार के बीच कर रहे हैं। जहां एक रसोई सेट बर्तन, एक बाल्टी एक तिरपाल, दरी, एक टीसर्ट, मच्छरदानी, चादर, साबुन शामिल है। उन्होंन बताया कि इस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब, निस्हाय, शोषितों का मदद करना है। गौरतलब है कि अगलगी की घटना में शेख समीर पिता शेख रौशन, शहनाज वेगम पति मो एकरामुल, नाजनी पति मो कियामुल, रूमाना खातून पति मो जियाबुल, शहाना खातून पति अबुशेर, मो इजमामूल हक पिता मो समीर एवं मो अलीशेर पिता मो समीर का घर सहित घर का सभी समान जलकर खाख हो गया था। घटना में दो दर्जन से अधिक मवेशी था। जिसमे छोटा बड़ा दस गाय, चार बैल, 15 बकड़ी सामिल है। जहां पांच गाय व बैल के झुलसने से वे जीवन मौत से जूझ रहा है। जबकि अन्य मवेशी गोहाल में हीं झुलस कर मर गया। मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अभय तिवारी, मुखिया बरकत अली, मो समद, नेहरू यादव, महामाया चौधरी,रामदेव पंडित, मो रियाज आदि मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.