मामला दर्ज:देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जेल

कुरसेला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कुरसेला पुलिस ने घुरना स्कूल के समीप एक व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर कटिहार जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोशकीपुर गांव निवासी कोकाय सिंह, थाना टीकापटटी, जिला पूर्णिया देशी महुआ शराब लेकर बाइक से जा रहा है।

पुलिस ने घूरना स्कूल के समीप रोक कर पूछताछ किया। जांच के दौरान कोकाय सिंह से 30 लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है।