खिलवाड़:बगैर निबंधन प्रखंड में चल रहे कई नर्सिंग होम

अलीगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड क्षेत्र में बगैर निबंधन कराये दर्जन भर से अधिक नर्सिंग होम संचालित हैं। मजे की बात है कि नर्सिग होम में इलाज करने वाले चिकित्सक एमबीबीएस भी नहीं है। बावजूद इसके ये नीम-हकीम अपने नाम के आगे डाक्टर लिखकर जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय अलीगंज, चंद्रदीप, आढा, मिर्जागंज में दर्जन भर नर्सिग होम बिना निबंधन सरेआम खुले हैं।

नर्सिग हाेम के आगे लगे बोर्ड में पटना, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के नामी चिकित्सक एमबीबीएस की बोर्ड लगाकर मरीजों के आखों धुल झोंक रहे हैं। यहां हर्निया, एपेनडिस, पथरी, बच्चेदानी, बबासीर आदि का ऑपरेशन नीम हकीम द्वारा किया जा रहा है। युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव महेश सिंह राणा ने स्वास्थ्य मंत्री व सिविल सर्जन से बिना निबंधन के चल रहे नर्सिग होम की जांच कर झोला छाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। नए सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने कहा कि संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...