चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय पंजराडीह में हो रहे प्लास्टर कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने हो हंगामा कर रोक दिया। स्थानीय राकेश कुमार राय, पुरषोत्तम राय, गौतम राय, अजित कुमार राय, राजू हजारी, राजेश हजारी, नाजिर अंसारी, मिथुन राम, अरविंद राय, मनोज राय, रोहित राय, चितो राम, विजय राय, शंकर चौधरी, भलोउद्दीन अंसारी, पवन राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि भवन का निर्माण 2006 में ही किया गया था तब से आज तक विद्यालय का न ही प्लास्टर किया गया और न ही खिड़की दरवाजा ही लगाया गया। इसके संबंध में कई बार तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभाग को सूचित किया गया था। बावजूद विद्यालय अधूरा ही रह गया।जिस कारण विद्यालय के छत से पानी टपकता है। ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय भवन की रिपेयरिंग कर प्लास्टर की जाए, नहीं तो प्लास्टर कार्य नहीं करने देंगे। बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि चंद्रमौलेश्वर राय उर्फ टिंकू राय एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधि टिंकू राय ने समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया। वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय का प्लास्टर कार्य कराया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.