कार्यक्रम:प्रधानमंत्री के लाइव संवाद को साईं सेंटर के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भी सुना

गिद्धौर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में देश के 126 में खिलाड़ी का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। खिलाड़ियों व देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक घंटे तक सीधा संवाद वार्तालाप किया। इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों ने अपनी अपनी बात रखकर विशेष जानकारी हासिल की। प्र

धानमंत्री ने ओलंपिक में भाग लेने वाले देश के होनहार व तैयारी करने वाले अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कई विशेष टिप्स भी दिए। गिद्वौर स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई सेंटर) के कार्यालय में प्रधानमंत्री वार्तालाप का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर कुछ खिलाड़ियों के साथ-साथ यहां के पदाधिकारी सह सेंटर इंचार्ज सुबोध कुमार, मानष कंती, मुन्ना राम, जाशीम अली, शत्रुधन कुमार व अन्य रहे।