कारोबारी की पहचान:10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

लक्ष्मीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शराब कारोबारियों के विरुद्ध थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और इस कार्य में उसे वांछित सफलता भी मिल रही है। बुधवार को भी स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलजोरा मोड के पास से एक शराब कारोबारी को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के मटिया निवासी माधुरी चौधरी के पुत्र रतन चौधरी के रूप में की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति साइकिल से शराब लेकर जा रहा है।सूचना के आधार पर निर्धारित स्थान पर पुलिस पहुंची और व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी ने शराब बेचने के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।