एनएच-31 व 107 महेशखूंट चौक से खगड़िया, मानसी, जमालपुर, परबत्ता एवं चौथम की ओर खुलने वाली ऑटो चालकों की मनमानी चरम पर है। रविवार को महेशखूंट चौक पर यात्री रमेश, सोनू, सरिता के अलावा दर्जनों यात्रियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को जहां आर्थिक तंगी है वहीं ऑटो चालकों के द्वारा खगड़िया का भाड़ा 30 से 40 रुपए, जमालपुर का भाड़ा 30 रुपए, करुआ मोड़ का भाड़ा 25 रूपए वसूले जाते हैं। वही कोई कोई ऑटो चालक इससे भी अधिक भाड़े की उगाही कर रहा है। इधर कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर राज्य सरकार ने प्रभावी लॉक डाउन 3 के तहत वाहन चालकों के आवाजाही पर रोक लगा रखी है
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.