आरओबी का निर्माण:पश्चिमी केबिन ढाला पर जाम से हो रही परेशानी

महेशखूंट2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्व मध्य रेलवे की बरौनी कटिहार रेल खंड पर स्थित महेशखूंट स्टेशन के पश्चिमी केबिन ढाला पर आए दिन जाम से निजात नहीं मिलने के कारण आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति बद से बदतर हो जाती है जब ट्रेनों के आने का समय होता है और पश्चिमी केबिन ढाला घंटों बंद रहता है। ढाला के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। स्थानीय लोगों के अलावा यात्रियों को ढाला पार करने में घंटों इंतजार करना पड़ता है।

पश्चिमी केबिन ढाला पर जाम से निजात दिलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में कई दफा धरना प्रदर्शन का भी आयोजन आरओबी निर्माण को लेकर किया गया बावजूद रेल प्रशासन की ओर से पश्चिमी केबिन ढाला पर आरओबी का निर्माण नहीं हो सका। आए दिन इस स्थल पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है।