परेशानी:कोतवाली थाना के बासुदेवपुर ओपी में बिना चढ़ावे के दर्ज नहीं होता केस

मुंगेरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • पीड़िता ने कहा- मामला दर्ज नहीं करते एएसआई, पैसा लेकर करते हंै काम

कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत बासुदेवपुर ओपी में बिना कुछ चढ़ावे के एफआईआर दर्ज नही होता है। ओपी के एएसआई रामकिशोर महतो जिस पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज किराना चाहे वहीं होता है। मतलब साफ है कि नव पदस्थापित ओपीध्यक्ष एएसआई के सामने गौन हैं, क्योंकि लंबे समय से बासुदेवपुर ओपी में पदस्थापित एएसआई की जो मर्जी होगी उसी अनुसार ओपी में काम होगा। ऐसे कई मामले सामने आए है। लेकिन ताजा मामला ओपी क्षेत्र के बासुदेवपुर के दुर्गामंदिर के निकट का है। पीड़िता सुधा देवी ने बताया कि संपत्ति विवाद में उनके पति के पांच बड़े भाई अक्सर उनकी सास कुंती देवी, ससुर अनिल मालाकार, व पति योगेश के साथ मारपीट करते हैं। 8 जनवरी को भी उनके पति के पांच बड़े भाईयों ने उनके साथ मारपीट की व जब उन्हें बचाने पति योगेश सहित सास व ससुर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन दिया, उनके आवेदन पर मामला तो दर्ज नहीं हुआ। लेकिन दूसरे पक्ष से पैसा लेकर एएसआई ने उनके ससुर व पति पर ही मामला दर्ज करा दिया गया।  एएसआई रामकिशोर महतो विगत वर्ष पूर्व उनके पति के बड़े भाई राजेश मालाकार उर्फ कारे द्वारा उनके ससुर व सास के मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी में अन्य भैंसुर क्रमश: रमेश मालाकार व मिथिलेश मालाकार से अवैध उगाही कर जेल जाने से बचाने के लिए भी उनके ससुर से मारपीट की गई थी। एक बार फिर वो वहीं कहानी दोहराने में लगे है। जब हमने समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से बात कर उनपर दवाब बनाया तो एएसआई ने परेशान किए जाने की नियत से प्रतिदिन हमारे घर पहु़ंच मेरे साथ हीं मेरी सास कुंती देवी पर गाली गलौच करते हुए ससुर व पति को थाना में उपस्थापित करने या कुर्की जब्ती किरने का दवाब बनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पर ओपीध्यक्ष ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की व विरोधी पक्ष के मेल में आकर बिना वजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। जबकि उन्होंने इसकी जानकारी मुंगेर एसपी सहित डीआईजी को भी दी है। लेकिन लगता है कि बिना चढ़ावे उनके आवेदन पर विचार नही किया जाएगा।