मुंगेर में सोमवार की सुबह 9:00 बजे किला परिसर से वन महोत्सव और बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर डेवलपमेंट ऑफ मुंगेर मैराथन दौड़ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीएम नवीन कुमार के अलावे एडीएम डॉ विद्यानन्द सिंह, डीडीसी सजंय कुमार एसडीएम खुशबू गुप्ता एसडीपीओ नंद जी प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
डीएम ने कहा कि मुंगेर के विकास के लिए यह दौड़ हो रहा है। इस दौर में सभी लोग भाग ले रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए इंसान को चलना जरूरी है। मॉर्निंग वॉक करना जरूरी है। मुंगेर अब पीछे नहीं रहेगा। हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, मुंगेर के विकास के लिए यह मैराथन दौड़ है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज से तीन दिनों तक अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस को लेकर 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पोलो मैदान में होंगे। इसमें सभी लोग अपने परिवार के साथ आएं और कार्यक्रम का आनंद लें।
मैराथन दौड़ के दौरान अचेत होकर गिरा धावक
बिहार दिवस के पहले दिन पोलो मैदान से निकले मैराथन दौड़ में शामिल एक 14 वर्षीय युवक अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक रमण कुमार द्वारा युवक का इलाज किया गया।
वृक्षारोपण कर हरियाली का दिया गया संदेश
बिहार दिवस सह अंग महोत्सव के दौरान सोमवार को रन फॉर मुंगेर कार्यक्रम के उपरांत किला परिसर स्थित राजेंद्र उद्यान में वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी नवीन कुमार ने एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद वहां मौजूद एडीएम डॉ विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ सदर खुशबू गुप्ता, डीएसपी निधि कुमारी, डीएसपी नंदजी प्रसाद, डीएफओ गौरव ओझा, खेल पदाधिकारी वैजंती, डीपीओ आईसीडीएस वंदना पांडे, ओएसडी विवेक सुगंध सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी 1-1 पौधा लगाया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.