• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Munger
  • The Youth Hanging From The Noose Committed Suicide, The Reason For The Suicide Is Not Clear, Priyanshu Was A Student Of Inter

आत्महत्या:फंदे से झूल युवक ने की आत्महत्या, खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं, इंटर का छात्र था प्रियांशु

मुंगेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वासुदेवपुर मुहल्ला में बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे 16 वर्षीय युवक प्रियांशु सिंह ने चाचा के बंद घर में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। मृतक इंटर का छात्र था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वासुदेवपुर ओपी प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है, आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मृतक के पिता बबलू सिंह जो घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं, ने बताया कि बगल में ही उसके भाई संजय सिंह का मकान है जो विदेश में रहता है, घर का चाबी प्रियांशु के पास रहती थी। बुधवार की शाम 4 बजे से प्रियांशु घर पर नहीं था। खोजबीन करने पर शाम 5.30 बजे के करीब संजय सिंह के मकान की खिड़की से प्रियांशु को फंदा से झूलते पाया गया।

खबरें और भी हैं...