पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोयली सीमरा पूरब पंचायत के सीमरा गांव में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से घर में आग लग गई। आग से तीन घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। आग जिस समय लगी उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। आग से अखिलेश मालाकार के घर में रखे दो लाख नगदी सहित 5 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित के पहने कपड़े ही बच पाए। ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल के बगल में एक शादी समारोह था। शादी में शामिल लोगों की नजर अखिलेश मालाकार के घर से उठ रही आग की तेज लपट पर पड़ी। उसके बाद समारोह स्थल से ही लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। लेकिन शादी में बज रहे डीजे की आवाज ने चिल्ला रहे लोगों की आवाज दब गई। समारोह स्थल पर मौजूद लोग दौड़ कर अखिलेश के घर पहुंचे और किसी तरह घर में सोए लोगों को घर से बाहर निकाला। तब तक आग से अखिलेश के पड़ोसी सकलदेव शर्मा और उपेंद्र मंडल के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे सकलदेव शर्मा और उपेंद्र मंडल का घर भी जल कर राख हो गया।
फफक-फफक कर बोले अखिलेश जल गया बेटी के ब्याह का सपना
पीड़ित गृहस्वामी अखिलेश ने बताया कि वे लोग हर दिन की भांति घटना की रात भी खाना खाकर सो गया था। बाहर से शोर मचाने पर उठा तो देखा कि जिस जगह बिजली का मीटर लगा है, वहीं से आग की तेज लपटें उठ रही है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से ही घर में आग लगी है। इतना कहते-कहते अखिलेश सिर पर हाथ रख कर बैठ गया। पत्नी महंती देवी बेटी के ब्याह की चिंता में बार-बार बेहोश हो जा रही है। कहती है उनका सपना ही जल गया। बेटी ही मां को ढांढस बंधा कर सदमे से बाहर करने के प्रयास में जुटी हुई है। अखिलेश ने बताया कि घटना की सुबह ही वे लोग अपनी बेटी के फलदान में जाने वाले थे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। फलदान के लिए कुछ सामान भी खरीद कर घर में रखा था, वह भी दो लाख रुपये नकद के साथ जल गए।
हल्का राजस्व कर्मचारी को भेज कर करवा रहे जांच
ग्रामीणों ने आग लगने से तीन घर जलने की सूचना दी है। घटना में नकद और सामान जलने के बारे में पता चला है। सूचना पर संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश कुमार, सीओ, रुपौली।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.