जिला प्रतिरक्षण:टीका नहीं रहने के कारण वैक्सीनेशन हुआ ठप

मुंगेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का डोज बुधवार को किसी भी सेशन साइट पर नहीं दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार रौशन ने बताया कि जिला में वैक्सीन का स्टॉक 00 रहने के कारण बुधवार को वैक्सीनेशन सभी सत्र स्थल पर बंद रहा। मुख्यालय पटना द्वारा मुंगेर जिला के लिए 1400 वाइल वैक्सीन आवंटित हुआ है, जो बुधवार की रात तक जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के स्टोर तक पहुंचने की उम्मीद है। बुधवार रात तक वैक्सीन का वाइल मुंगेर पहुंचने पर गुरूवार को 76 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन आरंभ कराया जाएगा। उपलब्ध वैक्सीन के अनुसार 14 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्ति के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...